फ़िल्म अभिनेत्री संचिता बसु ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल
भागलपुर, 01 जनवरी (हि.स.)। नववर्ष को लोग अलग अलग ढंग से सेलिब्रेट कर रहे हैं। जहाँ 31 दिसम्बर की रात होटलों, रेस्टोरेंट, विवाह भवनों में युवा नए साल को मनाने पहुँचे, वहीं दूसरी ओर भागलपुर में 31 दिसम्बर की रात प्राची सेवा ट्रस्ट के बैनर तले सोशल मीडिया सेंसेशन, फ़िल्म अभिनेत्री संचिता बसु ने अपने परिवार के साथ सड़क किनारे रात गुजारने वाले लोगों रिक्शा चालकों के बीच कंबल और भोजन वितरण कर नए साल को सेलिब्रेट किया।
तिलकामांझी, आदमपुर, घंटाघर, कोतवाली समेत अन्य इलाकों में दर्जनों जरूरतमंदों के बीच मदद पहुँचा कर उनके चेहरे पर खुशहाली लाने का सफल प्रयास किया गया। इस दौरान संचिता बसु की मां वीणा देवी, पिता सुलेन्द्र कुमार, भाई अश्वनी, चन्दन कुमार, जुली देवी, नीतू कुमारी, दीपक कुमार मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

