सड़क हादसे में युवक की मौत

नवादा, 27 मई(हि. स.)। सड़क हादसे में नवादा जिले के परनाडाबर थाना क्षेत्र के बागेश्वरी मोड़ ,गया रजौली एस एच 70 पर शनिवार को सुखनर गांव के 32 वर्षीय युवक विकाश कुमार सिंह की मौत हो गई ।
युवक सुबह अपने घर से मोटरसाइकिल से सामान खरीदने सिरदला बाजार गया था ,सामान खरीद कर बाजार से अपने घर लौट रहा था । राहगीरों ने बताया कि सड़क के किनारे परानाडाबर थाना से आगे करीब पांच सौ मीटर आगे खून से लथपथ एक व्यक्ति पड़ा हुआ है।
घटना की सूचना पर परानाडाबर पुलिस घटना स्थल पर पहुँची। इसके बाद खून से लथपथ, अचेतावस्था में पड़े युवक को सिरदला पी एच सी लाया गया ।जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।