स्कूल वैन में लगी आग, स्थानीय लोगों के सूझबूझ से टली बड़ी घटना
भागलपुर, 19 जनवरी (हि.स.)। जिले के ललमटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपरपाती स्थित रैन बसेरा के समीप सोमवार को एक निजी विद्यालय की स्कूल वैन में अचानक आग लग गई। आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास मौजूद लोग दहशत में आ गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। जिससे स्थिति को काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका। सूचना मिलते ही
ललमटिया थाना की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची तथा आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। गनीमत रही कि घटना के समय स्कूल वैन में कोई भी स्कूली बच्चा सवार नहीं था। यदि उस समय बच्चे वैन में होते, तो यह घटना एक बड़े और गंभीर हादसे में तब्दील हो सकती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस और अग्निशमन विभाग द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

