स्कूटी चोरी करते धराया चोर
भागलपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। जिले में जोगसर थाना क्षेत्र के कचहरी चौक के समीप गुरुवार को दिनदहाड़े सूखे नशे में चूर एक नवयुवक के द्वारा स्कूटी मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास किया गया। समय रहते स्कूटी मालिक को जब इसकी भनक लगी तब उसने स्कूटी को धक्का देकर ले जा रहे चोर को रंगे हाथ धर दबोचा।
उसी वक्त उसे रास्ते जा रहे ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार मौके पर पहुंचे और स्थानीय थाना पुलिस को घटनास्थल पर बुलाकर स्कूटी चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाबत स्कूटी मालिक नीतीश कुमार ने बताया कि वह दवाई लेने मेडिकल दुकान पर आया था। इसी दौरान वह दवाई खाने लगा और 5 मिनट के अंदर स्कूटी कर उसकी स्कूटी को धक्का देते हुए चोरी कर ले जाने का प्रयास करते दिखा। जिस समय रहते पकड़ लिया गया। उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में भागलपुर में सुखे नशे के लत का शिकार हो रहे युवा अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते दिख रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

