सैनिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस

WhatsApp Channel Join Now
सैनिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस


भागलपुर, 12 जनवरी (हि.स.)। सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर सोमवार को युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती एवं पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित की गयी। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, उप प्रधानाचार्य अभिनंदन सिंह, पूर्व छात्र के प्रमुख महेश कुमर, पूर्व छात्र परिषद के सहसंयोजक राकेश कुमार एवं शिशु मंदिर के प्रभारी ममता जायसवाल ने संयुक्त रूप से विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए विवेकानंद की जयंती एवं पूर्व छात्र परिषद की गोष्ठी आयोजित की गई।

उद्देश्य कथन के क्रम में पूर्व छात्र प्रमुख आचार्य महेश कुमर ने कहा कि अपने पूर्व छात्रों को जोड़ना एवं जोड़कर रखना हमारा दायित्व है। विगत वर्ष में दिल्ली एवं कोलकाता में रहने वाले पूर्व छात्रों की गोष्टी आयोजित की गई थी। कार्यरत या अध्यनरत पूर्व छात्रों के सम्मेलन से सफलता की जानकारी मिलती है और अपने सफल छात्रों पर विद्यालय परिवार को खुशी मिलती है।

मौके पर अभिनंदन सिंह ने कहा कि परिवर्तन के दौर में अतीत के अच्छाइयों को भूलते जा रहे हैं। परंतु चुनौतियों का सामना करना, तनाव को झेलना, सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना, सहयोग, सकारात्मक सोच, सामाजिक समरसता एवं दायित्व निर्वहन करने की आवश्यकता है। पूर्व छात्र परिषद के

सहसंयोजक राकेश कुमार ने कहा कि संस्कार, बड़ों का सम्मान, कर्तव्य निष्ठा आदि गुण इसी विद्यालय से सीखा। इस विद्यालय से प्राप्त संस्कार से ही जीवन जीने की कला मैंने सीखा है। धन्यवाद ज्ञापन अमित राम के द्वारा मंच संचालन अभिजीत आचार्य के द्वारा तथा पवन पंजियारा के द्वारा जिनके ओजस्वी वचनों से गूंज उठा था। विश्व गगन आदि गीत प्रस्तुत किए गए। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, कुमारी सविता एवं सभी आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story