सांसद खेल महोत्सव के समापन पर पारितोषिक वितरण, पीएम जुड़े ऑनलाइन

WhatsApp Channel Join Now
सांसद खेल महोत्सव के समापन पर पारितोषिक वितरण, पीएम जुड़े ऑनलाइन


सांसद खेल महोत्सव के समापन पर पारितोषिक वितरण, पीएम जुड़े ऑनलाइन


अररिया, 25 दिसम्बर(हि.स.)। अररिया स्कॉटिश स्कूल के खेल मैदान में सांसद खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस एवं सुशासन दिवस के अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में खेल, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण का संदेश दिया गया।

मौके पर सांसद प्रदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के सपनों को साकार करना हम सभी का संकल्प है। उन्होंने विश्वास जताया कि अररिया से खेल की नई और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं उभरेंगी तथा सांसद खेल महोत्सव का आयोजन प्रत्येक वर्ष निरंतर किया जाएगा।

इस अवसर पर आरक्षी अधीक्षक अंजनी कुमार, नरपतगंज विधायक देवंती यादव, स्कॉटिश स्कूल के निदेशक अनूप कुमार, कारोबारी प्रिंस गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, जिला खेल पदाधिकारी सान्याल कुमार, आपदा पदाधिकारी नवनील कुमार, एसएसबी की दोनों वाहिनियों के डिप्टी कमांडेंट, भाजपा महामंत्री, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता सुष्मिता ठाकुर एवं राजा मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय अकेला, नगर परिषद उपाध्यक्ष गौतम साह सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story