सरकारी सहायता नहीं मिलने पर बाढ़ प्रभावित लोगों का आमरण अनशन

WhatsApp Channel Join Now
सरकारी सहायता नहीं मिलने पर बाढ़ प्रभावित लोगों का आमरण अनशन


भागलपुर, 29 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के शाहकुण्ड प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित लोगों ने सरकारी सहायता

नहीं मिलने पर आमरण अनशन शुरू कर दिया है। इसके पूर्व डोमनीया पंचायत और खुलनी

पंचायत के बाढ़ प्रभावितों ने सीओ के खिलाफ शाहकुण्ड प्रखण्ड मुख्यालय में धरना

प्रदर्शन करते हुए आमरण अनशन शुरू किया। आमरण अनशन पर बैठे लोगों को समर्थन देने

मंगलवार को जन संसद के संगरक्षक अजीत कुमार अपने कार्यकर्ताओं के साथ शाहकुण्ड

प्रखण्ड पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात करते हुए बाढ़ प्रभावित

लोगों को आमरण अनशन का सर्मथन दिया।

मौके पर शाहकुण्ड बीडीओ राजीव रंजन ने बाढ़

प्रभावित लोगों एवं जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार बातचीत करते हुए कहा कि आप लोगों

की समस्या का निदान जल्द किया जाएगा। इसके लिए एसडीओ से बातचीत किया गया है। उन्होंने

समस्या को लिखित रुप से एक प्रतिनिधि मंडल बनाकर देने की बात कही। उन्होंने कहा कि

आप लोगों की समस्या एसडीओ तक भेजी जाएगी।

जन संसद के संरक्षक अजीत कुमार ने बताया

कि शाहकुण्ड सीओ के द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों की सूची नहीं देने के कारण इन

लोगों को मुआवजा नहीं मिला है। ऐसे सीओ को तत्काल पद से हटाया जाए। उन्होंने कहा

कि शाहकुण्ड बीडीओ राजीव रंजन के कहने पर और दिपावली और छठ पर्व को देखते हुए

तत्काल आमरण अनशन स्थगित कर दिया गया है। अगर बाढ़ प्रभावित लोगों कोछठ पूजा तक मुआवजा नहीं मिलता है तो आमरण अनशन

जारी रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story