सड़क दुघर्टना में एक की मौत, दूसरा घायल

WhatsApp Channel Join Now


भागलपुर, 19 मार्च (हि.स.)। जिले के सुल्तानगंज तारापुर मुख्य मार्ग के कमरांय चौक के समीप रविवार को ट्रक से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान कटहरा पंचायत के पनसल्ला गांव निवासी 20 वर्षीय युवक कुमार सानू के रूप में हुई है। वहीं इस सड़क हादसे में साइकिल सवार देवधा गांव निवासी अजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां उक्त घायल का इलाज चल रहा है। वहीं पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया है।

घटना के बाबत प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटहरा पंचायत के पनसल्ला गांव निवासी कुमार सानू अपने घर से किसी काम से सुल्तानगंज आ रहा था। तभी कमरांय चौक के समीप साइकिल सवार अजय सिंह से बाइक की टक्कर हो गई। घटना में दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान तारापुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कुमार सानू रोंदते हुए ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद परिजन में कोहराम मच गया है। सभी स्वजन का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

Share this story