श्रीरामलला मंदिर के एक वर्ष पूरे होने पर विधायक ने विभिन्न मंदिरों में की पूजा अर्चना

WhatsApp Channel Join Now
श्रीरामलला मंदिर के एक वर्ष पूरे होने पर विधायक ने विभिन्न मंदिरों में की पूजा अर्चना


भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के बिहपुर विधायक ई शैलेंद्र अयोध्या में श्रीरामलला मंदिर के एक वर्ष पूरे होने पर शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न मंदिरो में एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ जाकर माथा टेका।

विधायक ने प्रभु श्री राम से क्षेत्र के सुख शांति और समृद्धि की मंगलकामना किया। विधायक ने कहा कि स्थापना वर्षगांठ का पूजन 13 जनवरी तक चलेगा। वहीं 22 जनवरी को बिहपुर विस के प्रसिद्ध मंदिरों में दीपोत्सव मनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष हिंदू पंचागों के अनुसार 22 जनवरी को पूस माह की द्वादश तिथि वर्ष यह खास तिथि 11 जनवरी को ही पड़ा। इसलिए मंदिर का स्थापना वर्षगांठ 11 जनवरी को संपन्न हुआ। जबकि अंग्रेजी तिथि गत वर्ष 22 जनवरी था। इसलिए 22 जनवरी को बिहपुर विस के प्रसिद्ध मंदिरों में दीपोत्सव मनाया जाएगा।

इस मौके पर भाजपा के मुख्य जिला प्रवक्ता प्रो. गौतम, जिला महामंत्री अभय कुमार राय, भाजयूमो जिलाध्यक्ष रूपेश कुमार रूप, अजय उर्फ माटो, बिहपुर मंडल अध्यक्ष दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, ब्रजेश शर्मा और बाल्मिकी मंडल आदि ने बताया कि 22 को तेलघी काली मंदिर बिहपुर में मां वाम काली और मड़वा गांव में बाबा बज्रलेश्वारनाथ मंदिर समेत बभनगामा ठाकुरबाड़ी और दुर्गा मंदिर नारायणपुर के भ्रमरपुर में मां दुर्गा मंदिर समेत अन्य मंदिरों में विशेष दीपोत्सव मनाया जाएगा। इस मौके पर प्रभुनंदन चौधरी, उमेश पोद्दार, नीतेश चौधरी, कन्हैया झा, अवधेश सनगही, लालमोहन, सिंटू, सदानंद आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story