शिव मंदिर से चोरी, दानपेटी से 60 से 70 हजार रुपये ले उड़े चोर
भागलपुर, 13 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित एक शिव मंदिर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है।
इस मामले को लेकर मंदिर से जुड़े व्यक्ति द्वारा शनिवार को थाने में लिखित आवेदन दिया गया है।
आवेदन के अनुसार अज्ञात चोरों ने शिव मंदिर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों द्वारा मंदिर की दानपेटी को तोड़ दिया गया, जिसमें करीब 60 से 70 हजार रुपये नकद होने की बात आवेदन में बताई गई है। इसके साथ ही मंदिर में रखे अन्य सामान के चोरी होने का भी उल्लेख किया गया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। मंदिर जैसे पवित्र स्थल में चोरी की इस घटना को लेकर लोगों ने चिंता जताई है। फिलहाल जगदीशपुर थाना पुलिस को आवेदन सौंप दिया गया है।
पुलिस मामले को दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है और चोरों की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

