विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का धरना



भागलपुर, 14 मार्च (हि.स.)। विभिन्न मांगों को लेकर बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के द्वारा मंगलवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को मांगों से युक्त एक ज्ञापन सौंपा।

धरना दे रहे कर्मचारी आक्रोशित मुद्रा में प्रशासन और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कहा गया कि पुरानी पेंशन योजना, समान काम समान वेतन सहित हमारी अन्य मांगे मानी जाए। कहा गया कि मांगे पूरी नहीं हुई तो यह प्रदर्शन और भी बड़ा रूप धारण करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story