विधायक ने समस्या का किया त्वरित समाधान

WhatsApp Channel Join Now
विधायक ने समस्या का किया त्वरित समाधान


भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड मैदान में बच्चों और युवाओं को खेलने के साथ साथ सुबह मार्निंग वॉक के लिए आने वाले लोगों को भी परेशानी होती है। इससे परेशान होकर दर्जनों युवाओं और खिलाड़ियों ने शनिवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में विधायक ई.शैलेंद्र से मिलकर उन्हें यह समस्या बताई। इसको लेकर रविवार को विधायक खुद मैदान पर पहुंच गए,जहां उन्होंने खिलाड़ियों और अन्य के लिए मैदान में बाधा बन रहे बालू समेत अन्य सामग्री को हटवाया। वहीं निदेशित किया गया कि मैदान में किसी भी सूरत में खेल और खिलाड़ियों को कोई बाधा यहां न हो। ‌‌विधायक ई.शैलेंद्र ने मैदान में क्रिकेट की पिच बनाने को लेकर खुद से ट्रैक्टर भी चलाया।

नवगछिया जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम ने बताया कि रविवार को विधायक शैलेंद्र खरीक के सार्वजनिक चैत्रावली दुर्गास्थान परिसर में जनता के दरबार में विधायक शिविर में पहुंचे। जहां आमजनों की समस्याओं को सुना और उसके समाधान को लेकर मौके पर सक्षम पदाधिकारी और कर्मचारी को निदेशित भी किया। शिविर में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस मौके पर कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story