विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित

WhatsApp Channel Join Now
विद्या, बुद्धि व ज्ञान की अधिष्ठात्री मां सरस्वती की साधना और प्रकृति-प्रेम को समर्पित


शिवहर, 03 फ़रवरी (हि.स.)।बसंत पंचमी के पावन अवसर प, शिवहर पूर्व विधानसभा उम्मीदवर राधा कांत गुप्ता (उर्फ़ बच्चू जी ) ने शिवहर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत, सुगिया कटसड़ी, नयागांव, बीरा छपरा, लालगढ़, बसंतपट्टी,पिपराही,सहित विभिन्न पूजा पंडाल (समितियो) का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान बच्चू जी ने कहा की मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि और समृद्धि की प्रार्थना की। यह पर्व, जो वसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है, विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती को समर्पित है।

राधा कांत गुप्ता ने कहा की इस उल्लास पूर्ण अवसर तथा विद्या और ज्ञान से जुड़े इस त्योहार पर मैं सभी देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि तथा विद्या-विवेक की कामना करता हूं।

उल्लेखनीय है कि पूर्व विधानसभा उम्मीदवार राधा कांत गुप्ता उर्फ़ बच्चू जी की क्षेत्रीय नेता के तौर पर जाने जाते हैं,और एक सज्जन और सभ्य नेता है,और सामाजिक कार्य मे इनकी अहम भूमिका होती है।

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज कुमार

Share this story