लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा लगाया गया निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर

WhatsApp Channel Join Now
लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा लगाया गया निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर


भागलपुर, 05 जनवरी (हि.स.)। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के द्वारा रविवार को ग्रामीण क्षेत्र रतनगंज के संत पथिक विद्यालय परिसर में नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य जाँच शिविर स्वर्गीय अंजनी मावंडिया की पूण्य स्मृति में आयोजित किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन प्रभारी सिविल सर्जन डॉ दीनानाथ, मुख्य अतिथि कैबिनेट सचिव लायन डॉ पंकज टण्डन, सम्मानित अतिथि कान्ता देवी मावंडिया, के विधायक डॉ ललित नारायण मंडल, चिकित्सक डॉ एस.एन.झा एवं विद्यालय के निदेशक विश्वेश आर्या ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। संत पथिक विद्यालय के बच्चों ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गान किया और विद्यालय के प्राचार्य ने पुष्प गुच्छ देकर सभी का स्वागत किया और क्लब की ओर से अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। यह शिविर अध्यक्ष लायन मनीष कुमार बुचासिया एवं संयोजक लायन अमर नाथ चमड़िया, सीए लायन अम्बरीष अग्रवाल की देखरेख में हुआ।

इस शिविर का लाभ लगभग 1800 लोगों ने लिया। जरूरतमंदों को दवाई भी नि:शुल्क प्रदान की गई। शिविर मे हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ गौरव रामूका फिजिशियन डॉ बिनय कुमार, फिजिशियन डॉ रौनक, फिजिशियन डॉ तुसार कुमार, डॉ राजीव लोचन, डॉ एस.एम. परवेज, नेत्र चिकित्सक डॉ धर्मवीर भारती, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजना प्रकाश, दन्त चिकित्सक डॉ श्रेया चौहान, दन्त चिकित्सक डॉ विशाल कुमार मिश्रा, दन्त चिकित्सक डॉ अनमोल मिश्रा, दन्त चिकित्सक डॉ शिल्पी छापोलिका, होम्योपैथी चिकित्सक डॉ बिनय कुमार गुप्ता एवं सुशीला हॉस्पिटल की टीम ने रक्त चाप, मधुमेह तथा रक्त की जाँच में अपनी सेवा प्रदान की। नारी स्वास्थ्य के लिए सेनेटरी नैपकिन का नि:शुल्क वितरण किया गया।

लायन्स इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट तीन सौ बाइस ई की ओर से एवं लायन्स सदस्यों के सहयोग से प्राप्त कम्बल जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण का कार्य हुआ। जिसमें नींबू, सपाटू एवं अन्य फलदार पौधा लगाया गया। शिविर में आए रोगियों, सहयोगियों एवं जरूरतमंद लोगों को सप्रेम भोजन कराया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story