रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे की जमीन से हटाया गया अतिक्रमण


भागलपुर, 13 जून (हि.स.)। जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र स्थित भीखनपुर गुमटी नंबर 2 से गुमटी नंबर 1 तक रेलवे के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है।

यह अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। आत बुलडोजर से अतिक्रमण की गई जमीन को मुक्त कराया गया। यहां रह रहे लोगों का भी कहना है कि यह रेलवे की जमीन है। यहां पर लोग व्यवसाय करते थे। अब रेलवे को उसकी जरूरत है तो रेलवे से खाली कर रही है। लोग यहां से अपनी जमीन पर चले जाएंगे। वहीं रेल पटरी के किनारे रेलवे की अतिक्रमित की गई जमीनों को रेलवे के अधिकारियों के द्वारा बुलडोजर चला कर हटाया जा रहा है।

अधिकारियों का कहना है कि यहां पर रेलवे के प्रोजेक्ट के तहत अंडरपास का निर्माण कराया जाना है। जिसको लेकर 15 दिन पहले लोगों को नोटिस दिया गया था और यहां से खाली करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन लोगों ने नोटिस के बावजूद भी अतिक्रमित की गई जमीन को नहीं छोड़ा। जिसके बाद आज से लगातार अतिक्रमण को लेकर अभियान चलाया जाएगा। अतिक्रमणकारियों को यहां से हटाया जाएगा। इस दौरान आरपीएफ और रेलवे पुलिस के जवान मौके पर मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story