राज्यस्तरीय अंडर 15 कुश्ती में पूर्णिया को मिला एक स्वर्ण और एक रजत पदक

पूर्णिया 26 मई (हि.स.)।
बेगूसराय में 22 से 24 मई तक आयोजित कैलाश सिंह स्मृति राज्य जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में पूर्णियां के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीत कर जिले का मान सम्मान पूरे राज्य में ऊंचा किया है।
जिला सचिव व कोच अमर कांत झा ने बताया की मरंगा के सत्यम यादव ने 41 किलो ग्राम भार वर्ग में फाइनल में सहरसा को हरा कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया, राहुल साह ने 44 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। इस ख़ुशी के मौक़े पर पूर्णियां जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष नियाज़ अहमद कोषाध्यक्ष अभिषेक यादव व सभी अभिभावकों ने आशीर्वाद दे कर पहलवानों का हौसलाफजाई किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/नंदकिशोर
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।