राजद विधायक के खिलाफ नीतीश के पूर्व विधायक पुत्र ने खोला मोर्चा



राजद विधायक के खिलाफ नीतीश के पूर्व विधायक पुत्र ने खोला मोर्चा


कर्पूरी स्मृति भवन को हड़पने का लागाया आरोप,राजद विधायक ने कहा आरोप निराधार

मुज़फ़्फ़रपुर,17 मार्च (हि.स.)। बिहार में राजनीतिक सरगर्मी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के गायघाट विधानसभा से राजद के विधायक निरंजन राय के खिलाफ इस विधानसभा से जदयू के पूर्व विधायक रहे महेश्वर प्रसाद यादव के पुत्र सह युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभात किरण ने मोर्चा खोल दिया है।

मामला गायघाट में बने कर्पूरी स्मृति भवन पर स्थानीय विधायक का दबदबा को लेकर है। जदयू नेता प्रभात किरण ने कहा कि मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के कर्पूरी स्मृति भवन परिसर में राजद विधायक निरंजन राय द्वारा हरा पुणे के उद्देश्य से अवैध निर्माण कराया जा रहा है। बिना किसी सरकारी योजना से राजद विधायक और उनके समर्थकों द्वारा परिसर में चारदीवारी निर्माण और कर्पूरी जी के प्रतिमा के आगे अवैध दुकान के निर्माण कराया जा रहा है।

इसको लेकर जिले के डीएम को भी आवेदन दिया गया है साथ ही साथ कहा कि 25 वर्ष पूर्व मेरे पिता यहां से विधायक थे तभी उन्होंने सरकारी कोष से कर्पूरी स्मृति भवन बना उसमें जननायक की आदमकद प्रतिमा लगाई थी। पर राजद विधायक उसे हड़प लेने की कोशिश में है ।राजद विधायक निरंजन राय ने कहा कि कर्पूरी स्मृति भवन जर्जर हालत में थी गंदगी का अंबार लगा था लोग आते जाते थे। उसे सुसज्जित करने के लिए चारदीवारी निर्माण और अन्य कार्य सरकारी राशि से कराया जा रहा है। साथ ही साथ राजद विधायक मिनरल राय ने कहा कि जदयू नेता का यह आरोप हास्यास्पद है।

इस तरह की राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण है इसे सुसज्जित हो जाने के बाद लोग वहां बैठक करेंगे और अन्य कार्यक्रम करेंगे जिससे लोगों को काफी सुविधा होगी।

वही इस आरोप के बाद प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी के जिलाध्यक्ष रंजन कुमार सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा कि महागठबंधन की मजबूर सरकार है नीतीश कुमार को राजद ने मजबूर मुख्यमंत्री बना दिया है सभी जगह जो राजद की पुरानी नीति है उसके तहत काम हो रहा है यह नीतीश के पार्टी के नेता हैं मुद्दा उठा रहे हैं जनता सब कुछ देख रही है समय आने पर दोनों को जवाब दे देगी।

हिन्दुस्थान समाचार/मनोज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story