राजकीय महिला आईटीआई में 20 जनवरी को होगा कैंपस प्लेसमेंट

WhatsApp Channel Join Now

बक्सर, 18 जनवरी (हि.स.)।युवा, रोजगार एवं कौशल विकास विभाग के तत्वावधान में पहली बार राजकीय महिला आईटीआई बक्सर में 20 जनवरी को कैंपस प्लेसमेंट सेलेक्शन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य जिले के युवाओं एवं युवतियों को बेहतर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। कैंपस प्लेसमेंट में देश की प्रतिष्ठित कंपनिया हरियाणा एवं बेंगलुरु की भाग लेंगी।

मैट्रिक/इंटर उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए 19 से 26 वर्ष आयु सीमा के अंतर्गत ₹14,045 प्रतिमाह वेतन निर्धारित है, जबकि आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ₹14,747 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। इसके अतिरिक्त कंपनी की आवश्यकता अनुसार ओवरटाइम एवं ओटी बोनस भी दिया जाएगा।

प्लेसमेंट प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि यह मैट्रिक, इंटर एवं आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। वहीं प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने सभी योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे 20 जनवरी को सुबह 10 बजे आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएँ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story