यातायात पुलिस को बैठने के लिए जगह नहीं, तेज धूप में खड़े होकर करते हैं ड्यूटी

यातायात पुलिस को बैठने के लिए जगह नहीं, तेज धूप में खड़े होकर करते हैं ड्यूटी
WhatsApp Channel Join Now
यातायात पुलिस को बैठने के लिए जगह नहीं, तेज धूप में खड़े होकर करते हैं ड्यूटी




भागलपुर, 16 मई (हि.स.)। इन दिनों भागलपुर में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर है। इस कारण भागलपुर के आम जनों के साथ पुलिसकर्मी भी परेशान हैं, क्योंकि भागलपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस के बैठने के लिए शेड नहीं है। जिस कारण यहां के ट्रैफिक पुलिस भी पूरे दिन तेज धूप में खड़े होकर अपना ड्यूटी कर रहे हैं।

इस पूरे मामले पर भागलपुर के ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि सभी जिलों में ट्रैफिक पुलिस के लिए शेड बनाया गया है, लेकिन भागलपुर स्मार्ट सिटी होने के बावजूद भी यहां पर ट्रैफिक पुलिस के लिए कोई सुविधा नहीं है।

उन्होंने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक से बात करेंगे और जगह चिन्हित करने के बाद यहां पर भी ट्रैफिक पुलिस के लिए शेड बनाया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि मुख्यालय से आदेश होने के बाद यहां पर ट्रैफिक पुलिस को व्हाइट शर्ट और ब्लू पेंट दिया गया है। जिससे उन्हें गर्मी कम लगे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story