मुजफ्फरपुर में केस के अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला,मौके से एक महिला को पुलिस ने किया डिटेन

WhatsApp Channel Join Now


मुज़फ़्फ़रपुर,19 मार्च (हि.स.)। जिला में रविवार को एक बार फिर पुलिस टीम पर हमला का मामला सामने आया है जहां प्राप्त सूचना के अनुसार मनियारी थाना क्षेत्र के पुरषोत्तमपुर गांव में एक केस के अभियुक्त को पकड़ने के लिए मनियारी थाना की पुलिस टीम गई थी । स्थानीय सूत्रों की माने तो पुलिस जब पहुंचे थे तब उसघर में नामजद अभियुक्त था जैसे ही पुलिस की टीम घर में घुसकर दबोच ने की कोशिश की वैसे ही परिवार वालों ने पुलिस की टीम का विरोध किया और हमला पर उतारू हो गए किसी तरह जान बचाकर पुलिस की टीम अपने आप को सुरक्षित करने में समझी हालांकि अन्य थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद मनियारी थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार और दल बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए लेकिन अब स्थानीय स्तर पर किसी तरह से समझा-बुझाकर लोगों ने आक्रोशित को शांत किया पुलिस के साथ धक्का-मुक्की और लाठीडंडा लेकर खदेड़ने वाली एक महिला को पुलिस ने डिटेन कर अपने साथ लेकर थाना निकल गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी केस में बाधा उत्पन्न करने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज था उसी केस में पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची थी तभी पुलिस पर हमला कर घर वालों ने आरोपित को भगा दिया वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने कहा कि जानकारी मिली है पुलिस टीम पर हमला की बात आई है सामने पूरे मामले की तहकीकात चल रही है दोषी कोई भी होगा बख्सा नहीं जाएगा एक महिला को मौके से डीटेन किया गया है । जाँच पड़ताल कर आगे की कार्यवाई होगी ।

परिजन ने भी कई गंभीर आरोप पुलिस की टीम पर लगाया है परिजनों का कहना है कि बिना किसी वारंट के ही पुलिस पकड़ने आ जाती है और जबरन घर परिवार वालों के साथ अभद्रता करने लग जाती है इस कारण से थोड़ा विरोध हुआ है बिना किसी सर्च वारंट कहीं घर में घुसकर गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गया था तभी हल्का विरोध हुआ है और इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को भी दी गई है। जबरदस्ती घर से एक महिला को पुलिस लेकर चली गई है जबकि उसका कोई दोष नहीं था।

हिंदुस्थान समाचार/मनोज

Share this story