मिठाई दुकान मालिक के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

WhatsApp Channel Join Now
मिठाई दुकान मालिक के बेटे ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


भागलपुर, 24 अगस्त (हि.स.)। भागलपुर शहर के चुनिहारी टोला में शिव शक्ति स्वीट्स के मालिक निर्मल शर्मा के छोटे बेटे राजेश शर्मा ने रविवार को फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

बताया जा रहा है कि राजेश पिछले काफी समय से मानसिक तनाव से गुजर रहा था। एक साल पहले उसके बड़े भाई श्याम कुमार की मौत हो गई थी। तभी से वह गहरे सदमे में था। वह खुद को संभाल नहीं पा रहा था। बताया जाता है कि पारिवारिक कारोबार में भी उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इन्हीं कारणों से वह लगातार तनाव और निराशा से जूझ रहा था।

घटना से पहले उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा, जिसमें साफ तौर पर जिक्र किया है कि भाई की मौत और व्यापारिक परेशानियों के कारण उसने यह कदम उठाया। राजेश के निधन की खबर मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मोहल्ले के लोग स्तब्ध हैं और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि राजेश एक नेकदिल और सामाजिक स्वभाव का लड़का था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story