महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

WhatsApp Channel Join Now
महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली


भागलपुर, 01 मार्च (हि.स.)। महिलाओं की हर क्षेत्र में भागीदारी बढ़ाने के साथ उन्हें सशक्त और मजबूत बनाने के उद्देश्य से शनिवार को भागलपुर में महिला और पुरुष बैंक कर्मियों ने हाथ में बैनर पोस्टर लेकर सड़क पर उतरकर जागरूकता अभियान चलाया।

इस दौरान भागलपुर यूनियन बैंक के क्षेत्रीय कार्यलय में कार्यरत दर्जनों महिलाएं बैंककर्मी सभी क्षेत्रों में आधी आबादी की भागीदारी बढ़ाने के लिए समाज की अन्य महिलाओं को जागरुक करते हुए लोगों से महिलाओं का सम्मान करने की अपील की। इस दौरान अंजनी कुमार उप क्षेत्रीय प्रमुख यूनियन बैंक ने बताया कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। लेकिन महिलाओं की जितनी भागीदारी होनी चाहिए उतनी नहीं है। आज की महिलाएं सबल और सक्षम हैं। वो हर काम कर सकती है। इसलिए महिलाओं के बीच जागरूकता जरूरी है। इस दौरान काफी संख्या में महिला और पुरुष बैंक कर्मी मौजूद रहे।

--------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story