भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित

WhatsApp Channel Join Now
भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित


बक्सर, 25 दिसंबर (हि.स.)। नगर के स्टेशन रोड स्थित बसांव मठिया के प्रांगण में गुरुवार को भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर समारोह आयोजित हुआ।सहयोग समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में इसका आयोजन किया गया। इस अवसर पर मालवीय जी के विचारों और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को स्मरण कर उनके तैल चित्र पर फूल माला चढ़ाया गया।

समारोह का उद्घाटन विधायक संतोष कुमार निराला, पूर्व विधायक संजय कुमार तिवारी सहित अन्य ने किया। मौके पर एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया, जो उपस्थित अतिथियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। मुख्य अतिथि के रूप में सदर विधायक आंनद मिश्रा की उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथियों में राजीव उपाध्याय, डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, डॉ. एस.एन. उपाध्याय, गोपाल कुमार सहित अन्य लोग शामिल रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने महामना मालवीय जी के शिक्षा, राष्ट्रवाद और सामाजिक समरसता से जुड़े विचारों पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

Share this story