भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ का एक दिवसीय सम्मेलन संपन्न
भागलपुर, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर के एक विवाह भवन में रविवार को भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ, टिकानी का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में श्रमिकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में भारतीय रेलवे माल गोदाम श्रमिक संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण कुमार पासवान विशेष रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ बिहार प्रदेश अध्यक्ष शिवालक पासवान एवं राष्ट्रीय प्रभारी मनोरंजन कुमार भी मंच पर मौजूद थे। नेताओं ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिकों को अपने अधिकारों के लिए डटे रहना होगा और संगठन हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा है। सम्मेलन के दौरान सभी श्रमिकों को संगठन का पहचान पत्र (कार्ड) बनवाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही टिकानी माल गोदाम श्रमिक संघ की नई इकाई का गठन किया गया। इसमें प्रमोद कुमार यादव उर्फ टिंकू को अध्यक्ष, सोनू यादव को सचिव एवं कुतन यादव को संगठन मंत्री चुना गया। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों से श्रमिकों के हित में ईमानदारी से कार्य करने की अपील की गई। मौके पर सैनो पंचायत के मुखिया भैरो यादव, विनोद पासवान, समरेश यादव, रूपेश, दयानंद यादव, रंजन महतो, गुड्डू महतो, जीतू महतो, अंकित, शीतल, विनोद कुमार, गंगाधर मंडल, सुमेश यादव, निरंजन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में श्रमिक उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

