भाजयुमो ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन

भाजयुमो ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन


भाजयुमो ने रक्तदान शिविर लगाकर मनाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन


भागलपुर, 18 सितंबर (हि.स.)।भाजपा युवा मोर्चा की टीम द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 73 वें जन्मदिवस को लेकर सोमवार को तिलकामांझी स्थित एक विवाह भवन परिसर में रक्तदान शिविर लगाया।

रक्तदान शिविर में काफी संख्या में युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर के कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सैयद शहनवाज़ हुसैन ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान और पुण्य का कार्य नहीं है।

हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी को नया जीवन दे सकता है। इसलिए सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। पूर्व प्रत्याशी अर्जित चौबे ने कहा कि रक्तदान करना मानव हित के लिए किया जाने वाला सबसे बड़ा नेक कार्य है। आने वाले समय में भाजयुमो के सदस्य अनवरत रक्तदान करते रहेंगे।

जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा कि रक्त दान का कार्यक्रम बीच-बीच में निरंतर होना चाहिए। ताकि ब्लड बैंकों में रक्त की कमी ना हो। विधान परिषद सदस्य डॉ एनके यादव ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भाजयुमो ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन को उनके जीवन ध्येय की तरह ही समर्पण को आधार मानकर रक्तदान करने का संकल्प लिया है।

इस अवसर पर पवन मिश्रा, बंटी यादव, उमाशंकर, विजय कुशवाहा, योगेश पांडेय, निवर्तमान अध्यक्ष अजीत गुप्ता, जिला महामंत्री अनुज झा, सूरज जायसवाल, राज तेजस्वी, विक्की साह, हर्ष उत्सव, रोहित, रमेश सिन्हा, सिद्धार्थ सोलंकी प्राणिक वाजपेयी, लीना सिन्हा, प्रणव दास आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story