भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का धार्मिक दौरा, गौशालाओं से अतिक्रमण हटाने का ऐलान

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का धार्मिक दौरा, गौशालाओं से अतिक्रमण हटाने का ऐलान


भागलपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। पहली बार भागलपुर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी अपने दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को धार्मिक और सामाजिक स्थलों का भ्रमण किया। सबसे पहले उन्होंने भागलपुर के प्रसिद्ध बाबा बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना और जलाभिषेक किया। इस दौरान मंदिर परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं की भी मौजूदगी रही। बाबा बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा के बाद प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भागलपुर गौशाला पहुंचे जहां उन्होंने गौ-पूजन किया। इस अवसर पर उनका तुलादान भी किया गया। जिसमें उनके वजन के बराबर गायों के चारे और खाने की सामग्री का दान किया गया। गौशाला में उन्होंने गायों को चारा खिलाया और गौसेवा के महत्व पर जोर दिया। इस दौरान संजय सरावगी ने कहा कि बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलने के पीछे पार्टी कार्यकर्ताओं की मेहनत और समर्पण है। इसी के तहत वे प्रदेश भर में यात्रा कर कार्यकर्ताओं का धन्यवाद और सम्मान कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भागलपुर सहित पूरे बिहार में कई गौशालाओं की जमीन पर अतिक्रमण है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सरकार पहले भी अतिक्रमण हटाने को लेकर काम कर रही थी और आने वाले समय में गौशालाओं की अतिक्रमित जमीन को खाली कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की सुरक्षा और संरक्षण सरकार की प्राथमिकता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगामी 16 जनवरी से शुरू होने वाले समृद्धि यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इससे पहले भी प्रगति यात्रा पर निकले थे। उस दौरान लगभग 50 हजार करोड़ रुपये के प्रस्ताव कैबिनेट से पास कराए गए थे और कई योजनाओं पर काम भी शुरू हुआ था। इस यात्रा के माध्यम से किए गए कार्यों की समीक्षा भी होगी और जनता को इसका जवाब भी मिलेगा।

उन्होंने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं का मूल्यांकन जनता के बीच जाकर होना चाहिए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि विकास के दावे जमीन पर कितने उतरे हैं। इसके पूर्व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने बीते देर शाम भागलपुर के व्यवसायियों के साथ बैठक की और भागलपुर सहित पूरे प्रदेश में किस तरह उद्योग धंधे लगाए जाए और रोजगार का सृजन हो इसको लेकर चर्चा की। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने मंचीय भाषण में कहा कि आज बिहार में उद्योग और उद्योगपतियों के के भलाई के लिए हर संभव कार्य करने वाली सरकार है। बिहार में जो इंडस्ट्रियल पॉलिसी और इन्वेस्टमेंट पॉलिसी बदली है, उससे बहुत सारी चीजें आसान हो गई है। उदाहरण के तौर पर भागलपुर ही है, जहां एक पॉवर प्रोजेक्ट के लिए 1000 एकड़ जमीन महज 1 रुपए एकड़ की दर पर दिया गया है। आने वाले समय में देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी बड़े-बड़े उद्योगपति बिहार में उद्योग धंधा लगाने के लिए इच्छुक दिख रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story