भागलपुर पुलिस ने नाबालिग बच्चे पर 107 की कार्रवाई के लिए जारी किया नोटिस

भागलपुर पुलिस ने नाबालिग बच्चे पर 107 की कार्रवाई के लिए जारी किया नोटिस


भागलपुर, 27 मई (हि.स.)। भागलपुर पुलिस अब नाबालिग के खिलाफ भी 107 की कार्रवाई कर रही है। मामला जिले के बाईपास टीओपी का है।

उल्लेखनीय है कि बाईपास थाना क्षेत्र के खीरीबांध के रहने वाली नाजरा और जुबेदा के बीच पिछले दिनों पानी को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद मामला थाने तक गया। जहां से पुलिस ने अनुमंडल पदाधिकारी को विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 107 का नोटिस जारी करने का आग्रह किया था। जिसमें बीवी जुबैदा, बीबी रवीना और 10 साल के नाबालिग बच्चे मोहम्मद कटुकू का भी नाम दे दिया गया। जबकि बच्चा कह रहा है कि जिस दिन पानी को लेकर विवाद हुआ था उस दिन वह स्कूल में था। परिजन भी कह रहे हैं कि पुलिस ने बिना घर पर आए और बिना जांच किए नाम दे दिया है।

सिटी एसपी अमित रंजन का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/चंदा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story