भाकपा-माले ने दी वरिष्ठ नेता और आईपीएफ के संस्थापक महासचिव राजाराम को श्रद्धांजलि

भागलपुर, 18 सितंबर (हि.स.)। भागलपुर के स्थानीय सुरखीकल स्थित यूनियन कार्यालय में सोमवार को भाकपा-माले ने अपने वरिष्ठ नेता और आईपीएफ के संस्थापक महासचिव राजाराम को श्रद्धांजलि दी। 74 वर्षीय राजाराम का बीते 1 सितम्बर को पटना के पीएमसीएच में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
मौके पर पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राजाराम के तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और उनकी स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रुप से भाकपा-माले के नगर प्रभारी और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, पूर्व नगर सचिव सुरेश प्रसाद साह, नगर सचिव विष्णु कुमार मंडल, तिलकामांझी ब्रांच सचिव अमर कुमार, नसरतखानी ब्रांच सचिव लूटन तांती, नगर कमिटी सदस्य मनोज कृष्ण सहाय, राजेश कुमार दास और पूनम देवी तथा मजदूर नेता सर्वोदय प्रसाद सिंह, दीपक कुमार व करण कुमार आदि शामिल रहे।
भाकपा-माले के नगर प्रभारी और ऐक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त ने मौके पर कहा कि राजाराम का आकस्मिक निधन पूरी पार्टी के लिए स्तब्ध कर देने वाला है। वे गरीबों-मजदूरों व तमाम प्रकार के वंचित समूहों के संघर्ष में हमेशा जीवित रहेंगे और उनके संघर्ष के हर क्षेत्र में वाम-जनवादी ताकतों और साम्प्रदायिक फासीवाद विरोधी शक्तियों को प्रेरित करते रहेंगे। जनसंघर्ष के बहुत ही नाजुक मोड़ पर हम सबने अपने एक बहुत अनुभवी और प्रतिबद्ध योद्धा को खो दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/बिजय
/गोविन्द
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।