बूढ़ानाथ मंदिर में तुलसी पूजन ओर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ

WhatsApp Channel Join Now
बूढ़ानाथ मंदिर में तुलसी पूजन ओर सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ


भागलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के बाबा बूढ़ानाथ मंदिर के पावन प्रांगण में शुक्रवार को सनातन संस्कृति को सशक्त करने के उद्देश्य से तुलसी पूजन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का भव्य आयोजन किया गया। इस धार्मिक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भाग लिया और भक्ति भाव से पूजा-अर्चना की।

इस अवसर पर मंदिर प्रबंधक वाल्मीकि सिंह ने कहा कि आज के समय में हम भारतीय संस्कृति और अपने धार्मिक मूल्यों से धीरे-धीरे दूर होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम अपने धर्म और संस्कृति के प्रति जागरूक नहीं होंगे, तब तक सनातन धर्म की रक्षा संभव नहीं है। उन्होंने शहरवासियों, विशेषकर युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आने वाले नव वर्ष के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में बाबा बूढ़ानाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना करें और सनातन संस्कृति को संरक्षित एवं सुदृढ़ करने में अपना योगदान दें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story