प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर लगाया गया चिकित्सा शिविर

प्रधानमंत्री के जन्मदिन को लेकर लगाया गया चिकित्सा शिविर


भागलपुर, 19 सितंबर (हि.स.)।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम के तहत भाजपा भागलपुर द्वारा मंगलवार को निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर का आयोजन चंपानगर मंडल स्तिथ नरसिंह मंदिर प्रांगण में किया गया।

चंपानगर मंडल अध्यक्ष आशीष सिंह के नेतृत्व मेँ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में खांसी, जुकाम, बुखार, दर्द से पीड़ित लोगों की चिकित्सकीय जांच के उपरांत जरूरी दवाइयां भी नि:शुल्क दी गईं। शिविर में 210 मरीज लाभान्वित हुए। चिकित्सक के रूप में डॉ निलय कृष्ण, डॉ धीरज कुमार, डॉ गोपाल कृष्ण मिश्र, डॉ राजीव लाल, डॉ धर्मेन्द्र कुमार, डॉ धन्यजय साह, डॉ पीके यादव, डॉ कृष्णा सिन्हा, डॉ विशाल मिश्रा, डॉ धीरज चौधरी ने अच्छे स्वास्थ्य के लिए खान-पान, रहन-सहन एवं व्यवस्थित जीवन-शैली का परामर्श दिया। साथ ही उन्हें नि:शुल्क दवा भी दी गई।

मंच संचालन विनोद सिन्हा एवं धन्यवाद ज्ञापन आशीष सिंह ने किया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंह ने कहा की सेवा ही संगठन भाजपा का मूल मंत्र है। सिर्फ भाजपा ही एक मात्र ऐसा राजनीतिक दल है। जिसके कार्यकर्ता अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति के लिए सदैव सक्रिय रहते हैं। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और इस क्षेत्र में जनभागीदारी को भी प्रोत्साहित कर रही है। सरकार के साथ ही देश भर में पार्टी ने भी स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण और विभिन्न बीमारियों की देखभाल के बारे में जागरूकता फैलाने पर मुख्य रूप से ध्यान दे रही है जिसके तहत समय-समय पर इस तरह का आयोजन किया जाता रहेगा। इस अवसर पर प्रभारी नितेश सिंह, राजेश टंडन, वार्ड पार्षद सविता देवी, विजय कुशवाहा, प्रणव दास, जिला मिडिया प्रभारी प्राणिक वाजपेयी, रितेश घोष, हेमंत कुमार, अमृतलाल, लालू कुमार, आशीष यादव, अरुण शाह, रंजीत गुप्ता, संजय मालाकार, पुष्पा देवी, लक्ष्मी क सुनिधि मिश्रा, सुनीता देवी, चंदन यादव सहित कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/बिजय/गोविन्द

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story