पेड़ काटते समय गिरा बिजली का पोल, मजदूर की मौत

WhatsApp Channel Join Now
पेड़ काटते समय गिरा बिजली का पोल, मजदूर की मौत


भागलपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर गढ़वा में शनिवार को एक हादसे में 45 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान मिथुन शर्मा, पिता नकुल शर्मा के रूप में हुई है। वे पेशे से बढ़ई का काम करते थे और मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे।

बताया जा रहा है कि मिथुन शर्मा पेड़ काटने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पास में लगा बिजली का पोल असंतुलित होकर उनके ऊपर गिर पड़ा, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग उन्हें बचाने के लिए दौड़े। परिजन आनन-फानन में उन्हें जगदीशपुर के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई।

प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया। लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मिथुन शर्मा अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। मृतक की पत्नी और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि बिजली का पोल पहले से सुरक्षित तरीके से लगाया गया होता, तो यह दर्दनाक हादसा टल सकता था।

ग्रामीणों ने इस घटना के बाद बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और मुआवज़े की मांग की है, ताकि बच्चों के भविष्य को किसी तरह संभाला जा सके ।वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story