पुलिस जवानों को दिलाई गई शपथ, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लिया गया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस जवानों को दिलाई गई शपथ, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर लिया गया संकल्प


भागलपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस विभाग लगातार सक्रिय नजर आ रहा है। इसी कड़ी में अब पुलिस जवानों को विशेष रूप से ट्रेनिंग दी जा रही है। वैसे तो यह ट्रेनिंग पुलिस विभाग की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा होती है, लेकिन इस बार ट्रेनिंग के दौरान जवानों को जो ओथ (शपथ) और संकल्प दिलाया जा रहा है, वह उनके लिए रामबाण और प्राणवायु की तरह माना जा रहा है।

ऐसा ही एक प्रेरणादायक दृश्य बिहार के भागलपुर जिले में शनिवार को देखने को मिला, जहां पुलिस लाइन में जवानों को अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और जनता की सुरक्षा को लेकर विशेष शपथ दिलाई गई। इस ट्रेनिंग के दौरान जवानों को यह संकल्प दिलाया गया कि वे बिना किसी दबाव के ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे और अपराध पर पूरी सख्ती के साथ लगाम लगाएंगे।

भागलपुर पुलिस लाइन में चल रही इस विशेष ट्रेनिंग में जवानों को कानून की बारीकियों, भीड़ नियंत्रण, आपात स्थिति से निपटने की रणनीति, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध और संवेदनशील मामलों को लेकर व्यवहारिक जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि आम जनता के साथ किस तरह का व्यवहार रखा जाए ताकि पुलिस और जनता के बीच विश्वास मजबूत होट्रेनर्स द्वारा जवानों से यह भी शपथ दिलाई गई कि वे किसी भी प्रकार अपराध में लिप्त नहीं होंगे, भ्रष्टाचार से दूर रहेंगे और हर हाल में संविधान के अनुसार कार्य करेंगे।

यह संकल्प केवल औपचारिक नहीं, बल्कि जवानों के भीतर एक नई ऊर्जा और जिम्मेदारी की भावना भरने का काम कर रहा है। इस मौके पर वरीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि नई सरकार का स्पष्ट संदेश है कि बिहार में कानून-व्यवस्था से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। पुलिस बल ही लॉ एंड ऑर्डर की रीढ़ है और अगर बल मजबूत होगा तो अपराध अपने आप कमजोर पड़ेगा। इसी उद्देश्य से यह विशेष ट्रेनिंग और शपथ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story