पारिवारिक विवाद में दो बच्चे की मां ने खाया कीटनाशक दवा

WhatsApp Channel Join Now
पारिवारिक विवाद में दो बच्चे की मां ने खाया कीटनाशक दवा


भागलपुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मोहल्ले में शुक्रवार को मामुली विवाद में एक महिला ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान अमर कुमार मंडल की पत्नी कुसुम देवी (25) के तौर पर हुई है।

बताया जा रहा है कि सास सरिता देवी ने कुसुम को पोता-पोतियों के लिए टिफ़िन तैयार करने को कहा था। जिसके बाद कहासुनी हो गई। कहासुनी के बाद कुसुम देवी अपने कमरे में गईं और कीटनाशक दवा खा ली। उल्टी होने के बाद जब वह बाहर आईं, तो परिजन को जानकारी हुई। इसके बाद परिजन उन्हें सदर अस्पताल ले गए। जहां प्रारंभिक उपचार के बाद मायागंज अस्पताल रेफ़र कर दिया गया। मायागंज अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत गई। इधर, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के पति अमर कुमार मंडल ने बताया कि वह सब्जी बेचने के लिए जाता है और रात को घर लौटता है। घटना कैसे हुई और कुसुम ने दवा क्यों खाई, इसकी जानकारी उसे नहीं है। वहीं, मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ससुराल वालों ने मार दिया। मृतका के भाई का कहना है कि दो महीने पहले भी विवाद हुआ था। बहन को खाना-पीना भी नहीं दे रहे थे, जिसके बाद सामाजिक लोगों ने पंचायत की थी और मामला सुलझा था। दो महीने बाद आज पता चला कि उसकी तबीयत खराब है। जब वे लोग पहुंचे तो अस्पताल में उसकी मौत हो चुकी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story