पांच दिवसीय वैदिक धर्म प्रचार अनुष्ठान सह राष्ट्र रक्षा महायज्ञ शुरु
नवादा, 17 मार्च (हि.स.)। नवादा नगर के आर्य समाज मंदिर में शुक्रवार को आर्य समाज का 88 वां वार्षिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित कर शोभायात्रा निकाली गई। सैकड़ों नर-नारियों ने भगवा ध्वज के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए ।5 दिवसीय राष्ट्ररक्षा महायज्ञ की भी शुरुआत की गई। दयानंद सरस्वती के आदर्शों तथा उपदेशों को अपनाने का भी संकल्प लिया गया ।
इधर कौआकोल प्रखण्ड के दुर्गामण्डप परिसर में शुक्रवार को आर्य समाज का 88 वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ झंडोत्तोलन के साथ किया गया। इसके साथ ही पांच दिवसीय वैदिक धर्म प्रचार अनुष्ठान सह राष्ट्ररक्षा महायज्ञ का भी शुरुआत हवन एवं प्रवचन कार्यक्रम के साथ की गई।
आर्य समाज कौआकोल के प्रधान युगल किशोर आर्य ने बताया कि बिहार आर्य उप प्रतिनिधि सभा के मार्गदर्शन में 21 मार्च तक लगातार आर्य समाज के आचार्य व विद्वानों के द्वारा यज्ञ-हवन,भजन एवं प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में स्वामी सिवानंद सरस्वती,बहन अमृता आर्या,पंडित नरेश दत्त आर्य,पंडित नरेंद्र दत्त,मंत्री रामचंद्र प्रसाद आर्य,कुंदन कुमार आर्य आदि शामिल हैं। इस अवसर पर नवादा जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी राष्ट्र रक्षा महायज्ञ का आयोजन कर गांव-गांव में गोष्ठियों का आयोजन कर दयानंद सरस्वती के उपदेशों को फैलाने का संकल्प लिया गया ।ताकि समाज राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।