धावा दल पर हमला के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
धावा दल पर हमला के आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल


अररिया, 27 दिसम्बर(हि.स.)।

जिले की बथनाहा थाना पुलिस ने अवैध खनन को रोकने गई धावा दल पर शुक्रवार को किए गए हमले के आरोपी 14 साल के महबूब पिता मो.फूलचंद को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

उल्लेखनीय हो कि शुक्रवार को बथनाहा थाना क्षेत्र के बेलाही पंचायत के अंतर्गत भद्रेश्वर नहर के पास कार्रवाई के दौरान हमला कर दिया था।जिसमें जिला खनिज पदाधिकारी,एसडीएम,एसडीपीओ और थाना पुलिस पर कार्रवाई की गई। हमले के आरोप में 19 से 15 लोगों के खिलाफ बथनाहा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया था।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

Share this story