दो दिवसीय वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ संपन्न
भागलपुर, 25 दिसंबर (हि.स.)। बिड़ला ओपन माइंड्स स्कूल भागलपुर में आयोजित दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हर्षोल्लास के साथ गुरुवार को समापन हुआ।
मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक कुंदन कुमार और राजीव रंजन थे। जिन्हें पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कक्षा पंचम से बारहवीं के कार्यक्रम का प्रारम्भ सर्वप्रथम मुख्य अतिथियों और प्राचार्य राकेश कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर और गणेश वंदना के साथ किया गया। बच्चों ने अतिथि एवं प्रशाल में उपस्थित आगंतुकों के सम्मान में स्वागत गीत नृत्य के साथ प्रस्तुत किया। जहाँ क्षेत्रीय गीत जो संसार के लिए, वहीं व्यवहारिक गतिविधियॉं ओंकार के लिए रामायण की झांकी द्वारा प्रस्तुत कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन और स्वस्थ मन में स्वस्थ विचार के लिए योग कला की भी प्रस्तुति की गई।
साथ ही साथ जस्टिस हाउस द्वारा 'युगों की धारा', लिबर्टी हाउस द्वारा 'बिहार की धारा', फ्रेटर्निटी द्वारा 'शिव की धारा' और इक्वलिटी हाउस द्वारा 'देश भक्ति की धारा' प्रस्तुत कर मानो दर्शकों को स्तब्ध कर दिया और सोचने पर मजबूर कर दिया कि अगर इस तरह के कार्यक्रम होते रहे तो बच्चों में वो पर लग जायेंगे जिससे वे आसमान भी छू सकते हैं। तदोपरांत विद्यालय के प्राचार्य राकेश कुमार सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि वार्षिक दिवस केवल एक उत्सव ही नहीं है, यह हमारी यात्रा का प्रतिबिम्ब है। प्रतिभा का प्रदर्शन है और उज्व्वल भविष्य का वादा है। हमारा प्रयास रहा है कि हमारे बच्चे इतिहास पढ़ें भी और इतिहास गढ़ें भी। हमारे बच्चे भीड़ का हिस्सा ना बनें, बल्कि भीड़ उनका हिस्सा बने। इसलिए आत्मरक्षार्थ मार्शल आर्ट हो, स्वस्थ शरीर के लिए योग कला हो अथवा विज्ञान की दुनियाँ में पांव जमाने के लिए ऊर्जा के बहुआयामी ज्ञान हो। सबों की जानकारी देना हमारी प्राथमिकता है।
साथ ही विगत आठ वर्षों की उपलब्धियों तथा भविष्य की परिकल्पनाओं को विस्तार से प्रस्तुत कर स्पष्ट कर दिया तथा अभिभावकों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया कि बिड़ला की कार्यशैली विरले ही उपलब्ध हैं। अंत में विद्यालय के निदेशक राजीव रंजन ने प्राचार्य, शिक्षक तथा विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया और कहा कि दो दिवसीय उत्सव की सफलता का श्रेय आपसबों को जाता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

