त्रिदिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन संपन्न, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

WhatsApp Channel Join Now
त्रिदिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन संपन्न, विजयी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत


भागलपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति बिहार के तत्वावधान में चल रहे सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर चंपानगर भागलपुर में त्रिदिवसीय विभाग स्तरीय आचार्य सम्मेलन बुधवार को संपन्न हो गया।

समापन सत्र का प्रारंभ विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के संगठन मंत्री ख्यालीराम, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, भागलपुर के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, बांका के विभाग निरीक्षक ब्रह्मदेव प्रसाद एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस मौके पर ख्याली राम ने कहा कि कठिनाइयां एवं संघर्ष से ही हम सीखते हैं। आगे बढ़ने के लिए लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होती है। एनईपी के अनुसार भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर अध्यापन कक्षा कक्ष में आवश्यक है। भारतीय ज्ञान परंपरा का पुनरुत्थान से ही देश एवं समाज का कल्याण हो सकता है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति का प्रत्यक्षीकरण भारतीय ज्ञान परंपरा के आधार पर ही होगी। उनके द्वारा आचार्य के बीच समस्या आधारित प्रश्न का समाधान किया गया। आज आचार्य के बीच सूर्य नमस्कार की प्रतियोगिता, जलेबी दौड़ एवं चम्मच गोली संतुलन प्रतियोगिता हुई। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आचार्य एवं विद्यालय को पुरस्कृत किया गया। गीत की प्रतियोगिता में नरगाकोठी ने प्रथम स्थान एवं समता प्रतियोगिता में नरगा कोठी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वृत्त कथन एवं धन्यवाद ज्ञापन भागलपुर जिला के जिला निरीक्षक सतीश कुमार सिंह द्वारा एवं मंच संचालन गंगा चौधरी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर डॉ मधुसूदन झा, धारणी कांत पांडे, गंगा चौधरी, अभिनंदन सिंह, डॉक्टर संजीव झा, अजय कुमार, सुबोध चौधरी, राजीव लोचन झा, ममता जायसवाल, मनोज तिवारी, अभिजीत आचार्य, अमर ज्योति, आभाष कुमार, शांतनु आनंद, दीपक कुमार झा, शशि भूषण मिश्र, प्रगति सिंह, सविता कुमारी, साक्षी कुमारी, हृषिकेश झा, पम्मी रानी एवं 24 विद्यालय से आए हुए 324 प्रतिभागी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story