झारखण्ड की तरह बिहार में भी जीतेंगे आगामी विधान सभा चुनाव : अजीत शर्मा

WhatsApp Channel Join Now
झारखण्ड की तरह बिहार में भी जीतेंगे आगामी विधान सभा चुनाव : अजीत शर्मा


भागलपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। झारखण्ड विधान सभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन की जीत पर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन, झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस के नेताओं एवं सहयोगी दलों को बधाई दी है।

विधायक शर्मा ने कहा कि मैं झारखण्ड चुनाव में धनबाद लोक सभा क्षेत्र के विधान सभा क्षेत्रों का पर्यवेक्षक था। विपरीत परिस्थितियों के बाद भी वहाँ की तीन विधान सभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन को जीत मिली है। झारखण्ड की शानदार विजय ने यह साबित कर दिया है कि बिहार और झारखण्ड की जनता भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के झाँसे में नही आने वाली है। हम झारखण्ड की तरह बिहार में भी आगामी विधान सभा चुनाव जीतेंगे। महाराष्ट्र विधान सभा चुनाव में इण्डिया गठबंधन को मिली पराजय से आत्ममंथन की आवश्यकता है। दरअसल महाराष्ट्र की मतदाता बँटोगे तो कटोगे जैसे साम्प्रदायिक नारे के झाँसे में आ गई और भाजपा वहाँ वोटों के साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण में सफल रही है जो लोकतंत्र के लिए एक खतरनाक संदेश है। झारखण्ड चुनाव की विजय पर प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द, विपिन बिहारी यादव, सोईन अंसारी, रवि कुमार, अब्दुल सरवर कुरैशी उर्फ मिन्टू इत्यादि ने भी इस विजय पर राहुल गाँधी, हेमन्त सोरेन और इण्डिया गठबंधन के नेताओं को बधाई दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story