जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp Channel Join Now
जिला परिषद अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन


भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। जिले के बिहपुर प्रखंड के नसमुन खातून, मोहम्मद मंजूर आलम एवं इरशाद अंसारी ने गुरुवार को संयुक्त रूप से जिला परिषद अध्यक्ष को एक ज्ञापन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में नसमुन खातून ने बताया कि उनके स्वर्गीय ससुर मोहम्मद सलीम, मोहम्मद इरशाद एवं मोहम्मद मंजूर के नाम एक साथ जिला परिषद की जमीन पर कठरा (गुमटी) रखने का अलॉटमेंट किया गया है। उक्त जमीन का किराया जिला परिषद कार्यालय में जमा करते आ रहे हैं। आवेदन में कहा गया है कि बीते कई वर्षों से उक्त स्थान पर उनकी दुकान संचालित है, जिससे तीनों परिवारों का भरण-पोषण होता है।

आरोप है कि 31 दिसंबर 2025 को दिन के करीब 12 बजे बिहपुर बाजार स्थित मार्केट संजय सिंह, पंकज सिंह एवं उनके साथ करीब 8–10 अन्य लोगों ने जबरन गुमटी हटा दिया। इस दौरान मोहम्मद मंजूर आलम और इरशाद अंसारी को गुमटी हटाने की धमकी भी दी गई। पीड़ितों ने बताया कि गुमटी हटाए जाने से उनका एकमात्र रोजगार छिन लिया गया।

उन्होंने जिला परिषद अध्यक्ष से बाहर से दी जा रही धमकियों को गंभीरता से लेते हुए न्याय दिलाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में जिला परिषद की जमीन की मापी कराई गई थी, लेकिन उसे मान्यता नहीं दी गई। यह मामला अब जांच का विषय बना हुआ है। सूत्रों के मुताबिक जिला परिषद अध्यक्ष ने जिला परिषद की जमीन की पुनः मापी को लेकर प्रखंड अंचल अधिकारी से दूरभाष पर बात किए जाने की जानकारी दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story