जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने की सड़क सुरक्षा संबंधित बैठक


समस्तीपुर, 22 दिसंबर (हि.स.)। समस्तीपुर के जिलाधिकारी ने साेमवार काे सड़क सुरक्षा संबंधी बैठक की।

बैठक में जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में पुलिस उपाधीक्षक यातायात आशीष कुमार एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विवेक चंद्र पटेल ने ई-रिक्शा के परिचालन के संबंध में की जा रही तैयारी के विषय में विस्तार से बताया । जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर ई रिक्शा के परिचालन हेतु कलर कोडिंग एवं मार्ग का निर्धारण कर अखबार में प्रकाशन कर दें तथा लोगों से सुझाव प्राप्त करें उसके पश्चात ई रिक्शा हेतु मार्ग निर्धारित कर उनके परिचालन पर नियंत्रण लगाने की कार्रवाई की जाए ।इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा दुर्घटना हेतु चिन्हित स्थलों / ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक रिफ्लेक्टर, व्हाइट कलर, सड़कों के किनारे ब्लिंकिंग लाइट्स इत्यादि जिसे धुंध या कोहरे में वाहनों के परिचालन में विजिबिलिटी की समस्या न हो, लगाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया ।

बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त द्वारा बताया गया की शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है एवं जगह-जगह पर वेंडिंग जोन चिन्हित कर आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं जिससे यातायात मे जाम इत्यादि की समस्या उत्पन्न न हो सके ।बैठक में मेयर अनीता राम, पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर अरविंद प्रताप सिंह, अपर समाहर्ता समस्तीपुर ब्रजेश कुमार , सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पथ निर्माण विभाग के अभियंता एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी तथा सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

Share this story