जिलाधिकारी के नेतृत्व में हुई समीक्षा बैठक
भागलपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसको लेकर भागलपुर के डीआरडीए सभागार में बुधवार जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी ने शहर के सभी बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक किया।
मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हमें पता चला कि कई बीएलओ अपनी ड्यूटी में कोताही कर रहे हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने काउंसलिंग किया था। इसके बाद आज सभी बीएलओ को बुलाया गया और सभी बीएलओ को आदेश भी दिया गया ज्यादा से ज्यादा मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल करें। ऐसे भी कई मतदाता हैं जो कि अब जीवित नहीं हैं, वैसे मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से हटा दें। आज के समीक्षा बैठक में सदर अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।