जदयू विधि प्रकोष्ठ के तत्वावधान में चला सदस्यता अभियान
भागलपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। भागलपुर के कचहरी परिसर स्थित एक होटल के सभागार शुक्रवार को जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ के तत्वावधान में जनता दल यूनाइटेड सदस्यता अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू कार्यकारी जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ मृत्युंजय कुशवाहा ने तथा मंच संचालन जिला प्रवक्ता शैलेन्द्र तोमर ने किया। मुख्य अतिथि प्रियरंजन पटेल, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ ने मृत्युंजय कुशवाहा को जदयू का सदस्य बनाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की। श्री पटेल ने कहा कि सदस्यता अभियान पार्टी को वैचारिक रूप से मजबूत करने तथा विधि क्षेत्र से जुड़े अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रदेश महासचिव विधि प्रकोष्ठ कुंजन कुमार मंडल ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड विधि प्रकोष्ठ समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और संविधानिक मूल्यों की रक्षा के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
अपने अध्यक्षीय भाषण में मृत्युंजय कुशवाहा ने कहा कि विधि प्रकोष्ठ पार्टी की रीढ़ है और यह अभियान जिले में संगठनात्मक विस्तार की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में गवर्नमेंट प्लीडर उदय नारायण सिंह, वरिष्ठ नेता शिपु मंडल, अधिवक्ता पंकज कुमार निराला, जय किशन मंडल अंजनी राणा, नवगछिया जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी प्रदीप कुशवाहा, ब्रह्मदेव मंडल, पीयूष कुमार, आत्मानंद मंडल, परमानंद शाह, विजय सिंह, काजल कुमारी, भिखारी पासवान, सपना कुमारी, रानी कुमारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में अधिवक्ता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

