छात्र राजद ने निकाला आक्रोश मार्च, जलाया मुख्यमंत्री का पुतला

WhatsApp Channel Join Now
छात्र राजद ने निकाला आक्रोश मार्च, जलाया मुख्यमंत्री का पुतला


भागलपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत राजद जिला कार्यालय के समीप सोमवार को युवा राजद जिला अध्यक्ष अमन आनंद और छात्र राजद जिला अध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में छात्र युवा राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा बीपीएससी परीक्षा रद्द करने, परीक्षा दुबारा लेने, लगातार हो रहे पेपर लीक आदि मुद्दे को लेकर आक्रोश मार्च निकाला गया।

इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला फूंका गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि परीक्षा जल्द से जल्द रद्द करें नहीं तो सभी विपक्षी दलों के द्वारा बिहार से लेकर दिल्ली तक आंदोलन किया जाएगा। मौजूद युवा जिला अध्यक्ष अमन आनंद ने कहा कि परीक्षा रद्द करने को लेकर आंदोलन कर रहे छात्र सोनू कुमार की मौत का सरकार मुआवजा दे। मौके पर लालू यादव, गजनवी, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत कुशवाहा, कमल यादव, नीतीश कुमार, गोरी शंकर यादव, सुमन कुमार, अवनीश कुमार, शैलेश यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story