चिराग पासवान से बुनकरों की जगी उम्मीद, पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क की मांग

WhatsApp Channel Join Now
चिराग पासवान से बुनकरों की जगी उम्मीद, पीएम मित्र योजना के तहत मेगा टेक्सटाइल पार्क की मांग


भागलपुर, 11 जून (हि.स.)। केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भागलपुर के बुनकरों, कारीगरों और सिल्क उद्योग से जुड़े लोगों के लिए नई उम्मीदें जगा दी हैं।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर भागलपुर को पीएम मित्र योजना के अंतर्गत मेगा टेक्सटाइल पार्क में शामिल करने की मांग की है। चिराग पासवान की इस पहल ने सिल्क सिटी कहे जाने वाले भागलपुर के लाखों बुनकरों और कारीगरों की उम्मीदों को नया प्रकाश दिया है।

वर्तमान में यहां की बुनकरी और कारीगरी से जुड़े लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। रेशमी कपड़ों के निर्माण से लेकर बाजार तक पहुंचाने की प्रक्रिया में उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। यह भी एक कटु सत्य है कि हर चुनावी मौसम में बुनकरों को सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है। लेकिन इस बार चिराग पासवान की सक्रियता से उनमें एक वास्तविक बदलाव की आशा जागी है।

अगर भागलपुर को मेगा टेक्सटाइल पार्क का दर्जा मिल जाता है तो इससे न केवल यहां के परंपरागत उद्योग को नया जीवन मिलेगा बल्कि स्थानीय रोजगार के भी व्यापक अवसर सृजित होंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story