गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण सहायता, वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन शाह मार्केट की विशेष पहल

WhatsApp Channel Join Now
गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण सहायता, वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन शाह मार्केट की विशेष पहल


गर्भवती महिलाओं के लिए पोषण सहायता, वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन शाह मार्केट की विशेष पहल


भागलपुर, 4 फ़रवरी (हि.स.)। भागलपुर के खानकाह पीर दमड़िया शाह वक्फ शाह इनायत हुसैन 159 ने एक महत्वपूर्ण सामाजिक कल्याण कार्य की शुरुआत की है। जिसके तहत मंगलवार को पहले चरण में 30 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक पोषण सामग्री प्रदान की गई। यह पहल वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन शाह मार्केट के सहयोग से की गई जिसका उद्देश्य उन गर्भवती महिलाओं की सहायता करना है जो गरीबी के कारण उचित देखभाल से वंचित रह जाती हैं। पहले चरण में चावल 3 किलो, चना 2 किलो, हॉर्लिक्स, खजूर 500 ग्राम, मसूर दाल 1 किलो, चूड़ा 2 किलो, गुड़, सोयाबीन और आयरन सिरप प्रत्येक गर्भवती महिलाओं को दिया गया।

ये सभी आवश्यक वस्तुएं उन महिलाओं को प्रदान की गईं जो आर्थिक कठिनाइयों के कारण गर्भावस्था के दौरान उचित पोषण नहीं ले पाती हैं। इसके परिणामस्वरूप, उन्हें प्रसव के दौरान जटिलताओं का सामना करना पड़ता है, जो कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। हाल ही में किए गए एक सर्वेक्षण के अनुसार, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को प्रसव के समय गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उचित देखभाल की कमी के कारण कई बार उनकी जान को भी खतरा हो जाता है। इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए खानकाह पीर दमड़िया शाह वक्फ सैयद शाह इनायत हुसैन की ओर से इन जरूरतमंद महिलाओं की सहायता करने का निर्णय लिया गया।

खानकाह पीर दमड़िया शाह के सज्जादा नशीन और मुतवल्ली शाह इनायत हुसैन 159 ने इस अवसर पर कहा कि बेसहारा और जरूरतमंद लोगों की सहायता करना एक मानवीय कर्तव्य है। इस्लाम हमें अपने पड़ोसियों और जरूरतमंदों का ध्यान रखने की सीख देता है। इसी संदेश को ध्यान में रखते हुए, ईश्वर की कृपा से यह कार्य संपन्न किया गया। हम प्रार्थना करते हैं कि अल्लाह इसे स्वीकार करें और आगे भी सेवा करने की शक्ति प्रदान करें। इस कल्याणकारी कार्य में मानव सहायता केंद्र के निदेशक प्रोफेसर देव ज्योति मुखर्जी, जावेद अहमद, राजू, हमाद, नदीम हसन साद, सैयद असद इकबाल रोमी और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story