गंगोता समाज फुटबॉल प्रतियोगिता, बंशीपुर की टीम बनी विजेता

WhatsApp Channel Join Now
गंगोता समाज फुटबॉल प्रतियोगिता, बंशीपुर की टीम बनी विजेता


भागलपुर, 18 जनवरी (हि.स.)। जिले के सबौर प्रखंड के ममलखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय गंगोता समाज फुटबॉल महाकुंभ 2026 का रविवार को समापन हो गया।

समापन समारोह के अवसर पर फाइनल मुकाबला खेला गया। फाइनल मैच बंशीपुर और ममलखा की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में बंशीपुर की टीम ने ममलखा को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने हिस्सा लिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय मंडल, गंगोता समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्पणा कुमारी और नाथनगर के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर किया गया। इस अवसर पर अर्पणा कुमारी द्वारा खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान की गई, वहीं विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान आयोजक दिलीप मंडल और व्यवस्थापक रामकृष्ण कुमार मंडल के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

संबोधित करते हुए अर्पणा कुमारी ने कहा कि इस तरह के आयोजन का उद्देश्य गंगोता समाज के युवाओं को खेल जगत में आगे बढ़ाना और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है, ताकि समाज के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को विश्व पटल पर साबित कर सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story