खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफा बाग ने किया कंबल वितरण

WhatsApp Channel Join Now
खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफा बाग ने किया कंबल वितरण


भागलपुर, 12 दिसंबर (हि.स.)। जुमे की नमाज़ के बाद सैयद शाह इनायत हुसैन वक़्फ़ नंबर 159, खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफा बाग, भागलपुर के मुतवल्ली की ओर से लगभग पाँच सौ (500) कंबल ज़रूरतमंदों के बीच वितरित किए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और लाभार्थियों ने इस सेवा कार्य की सराहना की।

खानकाह पीर दमड़िया शाह खलीफा बाग के सज्जादानशीन मौलाना सैयद शाह फ़ख़रे-ए-आलम हसन ने कहा कि सर्दी की शुरुआत के साथ ही ठंड की तीव्रता बढ़ रही है। ऐसे में खानकाह हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सैकड़ों ज़रूरतमंदों तक कंबल पहुँचाकर उनकी सहायता कर रही है।

उन्होंने बताया कि वक़्फ़ की आमदनी से लगातार सामाजिक सेवा के कार्य किए जाते हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे-जैसे ठंड बढ़ेगी, आम लोगों की सुविधा के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर अलाव की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि जरूरतमंद लोग कड़ाके की ठंड से बच सकें। मौलाना ने समाज के सम्पन्न लोगों से अपील की कि अल्लाह ने जिन्हें धन-दौलत दी है, वे गरीबों और ज़रूरतमंदों का विशेष ध्यान रखें। अल्लाह की राह में खर्च करने से नेमतों में वृद्धि होती है और अल्लाह इंसान को अपनी रहमतों से नवाजता है।

उन्होंने अपने बुज़ुर्गों की सेवाओं को याद करते हुए दुआ की कि अल्लाह तआला हमें हमेशा खिदमत-ए-खल्क़ की तौफ़ीक़ देता रहे और हमारे इस अमल को अपनी बारगाह में कबूल फ़रमाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

Share this story