केशोपुर बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना की आपूर्ति क्षमता बढ़ाने पर जोर
बक्सर, 24 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सिमरी प्रखंड अंतर्गत आर्सेनिक से मुक्ति के लिए बने केशोपुर बहुग्रामीय जलापूर्ति योजना का जिलाधिकारी साहिला ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पम्प हाउस की कार्य प्रणाली की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जांच में यह पाया कि पम्प के माध्यम से क्षेत्र में आर्सेनिक मुक्त एवं शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है, जो आम जनता के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देश दिया कि निकट भविष्य में बढ़ती हुई आबादी की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जलापूर्ति पम्प की क्षमता बढ़ाए। इसके लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार करें तथा उसका प्रतिवेदन शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।इसके साथ ही जलापूर्ति कार्य के दौरान उत्पन्न समस्याओं एवं क्षतिग्रस्त सड़कों की यथाशीघ्र मरम्मति कराने का भी निर्देश दिया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि संबंधित क्षेत्रों के शत-प्रतिशत घरों तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराए जाएं।
निरीक्षण के पश्चात प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिमरी एवं बक्सर को भी योजना का निरीक्षण कर विस्तृत प्रतिवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिला प्रशासन द्वारा पेयजल व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा

