कटिहार में अग्निवीर भर्ती रैली 02 से 13 फरवरी तक,12 जिलों के उम्मीदवार होंगे शामिल

WhatsApp Channel Join Now
कटिहार में अग्निवीर भर्ती रैली 02 से 13 फरवरी तक,12 जिलों के उम्मीदवार होंगे शामिल


कटिहार, 26 दिसंबर (हि.स.)। गढ़वाल मैदान आर्मी कैंप, सिरसा कटिहार में 02 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित अग्निवीर भर्ती रैली की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रभारी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

सेना भर्ती कार्यालय के कर्नल (भर्ती निदेशक) आरके नर्वाल ने बताया कि इस भर्ती रैली में 12 जिलों - कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, मधेपुरा, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और सुपौल के लगभग छः हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। भर्ती प्रक्रिया के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण और भीड़ प्रबंधन के लिए नोडल पदाधिकारी, दंडाधिकारी, पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक मूलभूत सुविधाएं जैसे शुद्ध पेयजल, चिकित्सा सुविधा, निगरानी हेतु सीसीटीवी कैमरा, वाटरप्रूफ पंडाल, कैंपिग व विश्राम क्षेत्र, चलंत शौचालय, प्रकाश और विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा, अग्निशमन यंत्र, इंटरनेट और दूरभाष की व्यवस्था, ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, अभ्यार्थियों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच हेतु शिक्षा विभाग के कर्मियों के साथ डांट इंट्री ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।

प्रभारी जिलाधिकारी ने सेना भर्ती रैली को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने और सुगमतापूर्वक संचालन में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्निवीर भर्ती के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कराने का निदेश दिया।

इस बैठक में प्रभारी जिलाधिकारी, भर्ती निर्देशक, सेना भर्ती कार्यालय कटिहार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक जिला मुख्यालय, पुलिस उपाधीक्षक यातायात, जिला नजारत उप समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

Share this story