ककोलत में अचानक आई बाढ़ ,विकास कार्य ठप
नवादा, 16 जुलाई(हि. स.)।नवादा के गोविंदपुर क्षेत्र में स्थित बिहार के कश्मीर के नाम से प्रसिद्ध ककोलत शीतल जलप्रपात में रविवार को अचानक बाढ़ आ गयी। बाढ़ के आ जाने से ककोलत के हो रहे विकास कार्य बाधित हो गया। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। झारखंड के हिस्से में हो रही बारिश के बाद ककोलत के झरने में भी भारी जल वृद्धि हुई। जिसके कारण जलप्रपात पर हो रहे विकास कार्य पूरी तरह से बाधित हो गया।
बता दें कि, जलप्रपात में अचानक पानी आ जाने से मौके पर काम कर रहे मजदूरों में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। पानी के अचानक बढ़ जाने से किसी को कुछ नहीं समझ आया। मौके पर काम कर रहे मजदूर किसी तरह वहां से जान बचाकर निकले। काम कर रहे कई लोगों ने एक दूसरे मजदूर को पानी की तेज धार से निकाला। राहत की बात यह रही अचानक आई बाढ़ से कोई हताहत नहीं हुई। हालांकि मौके पर हो रहे निर्माण कार्य के कई सामान भी उस तेज बहाव में बह गए। यह स्थिति कई घंटों तक लगातार बनी रही।
फिलहाल ककोलत के जलस्तर में पानी में गिरावट आ रही है। तो कभी पानी की धारा तेज हो जा रही है। फिलहाल निर्माण कार्य को एहतियातन रोक दिया गया है। काम कर रहे मजदूरों के द्वारा वन विभाग के अधिकारी को जानकारी दे दी गई है।
बताया जाता है कि देर रात काफी तेज बारिश हुई उसी दौरान अचानक बाढ़ आ गई है। हालांकि बाढ़ आने से किसी भी प्रकार का कोई हादसा नहीं हुई है। सैलानियों का आवागमन पूरी तरह 6 महीने पहले से ही बंद कर रखा गया है। कोई भी आम आदमी अभी ककोलत में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/चंदा

